Scholarship / लड़कियों के लिए जबर्दस्त स्कॉलरशिप, 80 हजार रुपये मिलेंगे

NavBharat Times : Mar 20, 2020, 03:22 PM
एजुकेशन डेस्क | डॉ.रेड्डी फाउंडेशन ने मार्च 2018 में सशक्त स्कॉलरशिप शुरू की है। पिछले 2 सालों में 41 छात्रों को यह स्कॉलरशिप मिल चुकी है। ऐकडेमिक ईयर 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इस स्कॉलरशिप का मकसद छात्रों को उच्चतर शिक्षा और साइंस की फील्ड में रिसर्च आदि के लिए प्रोत्साहित करके उनका सशक्तीकरण करना है। 2020-21 ऐकडेमिक सेशन के पहले साल की अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। स्कॉलरशिप के साथ इन छात्रों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा।

​जरूरी दस्तावेज

दसवीं और 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट जमा करना ऐच्छिक है। 5 लाख रुपये से कम घरेलू आय के लिए आय प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। दिव्यांग कैंडिडेट्स को डिसऐबिलिटी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

​लाभ

* 3 सालों तक हर साल 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। यानी 3 सालों की अवधि के दौरान स्कॉलरशिप के तौर पर कुल 2,40,000 रुपये मिलेंगे।

* महिला वैज्ञानिकों की ओर से उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।

* साइंस में भविष्य में स्टडी के ऑप्शन और खासकर रिसर्च में मार्गदर्शन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

* स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

* अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉगिन करना होगा

* उसके बाद आवेदन को भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें

* किसी एक संस्थान का चुनाव करें और संस्थान से मिले ऐडमिशन ऑफर को जमा करें।

* सिलेक्शन के लिए कन्फर्मेशन मेल का इंतजार करें

जरूरी दस्तावेज

दसवीं और 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट जमा करना ऐच्छिक है। 5 लाख रुपये से कम घरेलू आय के लिए आय प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। दिव्यांग कैंडिडेट्स को डिसऐबिलिटी सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

​आखिरी डेट

इस स्कॉलरशिप के लिए 1 मार्च से पंजीकरण शुरू हो चुका है। ऐडमिशन ऑफर के साथ ऐप्लिकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2020 है। आगे लिस्ट में दिए गए कॉलेजों में से किसी एक से कन्फर्म्ड ऐडमिशन ऑफर जमा करना जरूरी है। ऐडमिशन स्लिप जमा करना जरूरी नहीं है।

कॉलेज जिनमें दाखिला मिलने पर मिलेगी स्कॉलरशिप

बेंगलुरु: क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, माउंट कारमल कॉलेज, सेंट जोसफ कॉलेज, ऑक्सफर्ड कॉलेज ऑफ साइंस

चेन्नई: मद्रास क्रिस्चन कॉलेज, स्टेला मेरिस कॉलेज, विमिंस क्रिस्चन कॉलेज

दिल्ली: मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, सेंट स्टीफंस कॉलेज, किरोड़ी मल कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, एआरएसडी

हैदराबाद: सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमिन, सेंट ऐन्स कॉलेज फॉर विमिन

कोलकाता: विवेकानंद कॉलेज, मध्यमग्राम

मुंबई: मिठीबाई कॉलेज, सेंट जेवियर्स कॉलेज, सोफिया कॉलेज फॉर विमिन

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER