Gujarat Heavy Rain / मूसलाधार बारिश में डूबा गुजरात, बारिश से 65 की मौत

Zoom News : Jul 12, 2022, 11:12 AM
देश के 25 राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं। अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।


इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने MP के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।


गुजरात: सूरत समेत 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

पिछले 24 घंटे: गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।


अगले 24 घंटे: सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER