देश / लोन मोरेटोरियम मामले में सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट दे सकता बड़ी राहत

Zoom News : Sep 28, 2020, 09:56 AM
नई दिल्ली। लोन मोरेटोरियम मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह का मौका देते हुए कहा था कि सब अपना जवाब दाखिल करें और मामले में ठोस योजना के साथ अदालत आएं। इस मोरेटोरियम में व्यवस्था है कि जो लोग अपनी EMI नहीं दे सकते हैं, उनके पास आगे के लिए अपनी EMI स्गगित करने का विकल्प होगा। जबकि याचिका करने वालों का कहना है कि इसका कोई फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है क्योंकि जो अपने EMI स्थगित कर रहे हैं तो उन्हें इस स्थगन की अवधि का पूरा ब्याज देना पड़ रहा है।

लेकिन आज इस पर फाइनल सुनवाई होगी, ओर लॉन लेने वालो के राहत की खबर हो सकती है वही दुसरी तरफ सरकार का कहना है कि स्थगन की अवधि के ब्याज को स्थगित करने से बैंको को भारी नुकसान होगा और कई बैंक बैठ जाएंगे। साथ ही जो लोग चक्रवृद्धि ब्याज दे चुके हैं उनको नुकसान होगा। सरकार कई बार इस पूरे मामले में RBI को आगे करके अपना पल्ला झड़ती भी नजर आई है।



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER