टीवी / Hisense ने 6 नए 'मेड इन इंडिया' SmartTV लॉन्च, कीमत 11,990 रुपये से शुरू

Zoom News : Aug 05, 2020, 06:01 PM
टेलिविजन मेकर कंपनी Hisense ने भारत में 6 नए 'मेड इन इंडिया' टीवी लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 11,990 रुपये से शुरू होकर 33,990 रुपये तक है। ग्राहक इन्हें पॉप्युलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे- ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, TataCliq, और रिलायंस डिजिटल से खरीद सकते हैं। इनकी बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी। इन 6 अल्ट्रा-HD और ऐंड्रॉयड टीवी के अलावा कंपनी तीन और मॉडल जल्द ला सकती है। खास बात है कि 6 से 9 अगस्त के बीच कंपनी अपने टीवी पर 5 साल की पैनल वॉरंटी दे रही है।


किस मॉडल की कितनी कीमत

कंपनी ने Hisense A71F सीरीज के तहत तीन 4K डिस्प्ले और Hisense A56E सीरीज के तहत तीन फुल-HD डिस्प्ले वाले टीवी लॉन्च किए हैं। 32 इंच वाले फुल-एचडी टीवी की कीमत 11,990 रुपये, 40 इंच वाले फुल-एचडी टीवी की कीमत 18,990 रुपये और 43 इंच मॉडल की कीमत 20,990 रुपये है। वहीं, 4K सीरीज में 43 इंच मॉडल की कीमत 24,990 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 29,990 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 33,990 रुपये है।


Hisense 4K TV पैनल्स में डॉल्बी विजन HDR टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर पिक्चर क्वालिटी देती है। वहीं बेहतर साउंड के लिए इनमें डॉल्बी एटमॉस का सपॉर्ट मिलता है। तेज कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल बैंड Wi-Fi सपॉर्ट दिया गया है। सभी टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 9.0 पर काम करते हैं और गूगल असिस्टेंट व गूगल प्ले स्टोर के साथ आते हैं।


इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और वॉइस पर काम करने वाला रिमोट दिया गया है। खास बात है कि इनके साथ आप ब्लूटूथ हेडफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं। 4K टीवी रेंड में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है और ये अल्ट्रा-डिमिंग टेक्नॉलजी के साथ आते हैं। 32 इंच मॉडल में 20 वॉट स्पीकर्स, 43 इंच मॉडल में 24 वॉट स्पीकर्स, 50 इंच और उससे बड़े मॉडल में 30वॉट साउंट आउटपुल मिलेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER