Auto / Honda HNess CB भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.90 लाख रुपये

Zoom News : Sep 30, 2020, 06:01 PM
Honda Motorcycle and Scooter India ने अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकिल Honda H'Ness CB 350 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसका सीधा मुकाबला  Royal Enfield Classic 350 से होगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Honda H'Ness CB 350 को भारत में ही डिजाइन और डिवेलप किया जाएगा। यह बाइक अंतरराष्ट्रीय मॉडल CB190R पर आधारित है।

परफॉर्मेंस
Honda H'Ness CB 350 में पावर के लिए 348 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।


कीमत और वेरिएंट्स
Honda H'Ness CB 350 को कंपनी ने 1.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में Honda H'Ness CB 350 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इनमें DLX और DLX Pro शामिल हैं।


फीचर्स
H'Ness CB 350 में सर्कुलर सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनालॉग काउंटर और एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले के साथ टेल लाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बैटरी हेल्थ मॉनिटर, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और डुअल-चैनल एबीएस फीचर दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

DLX Pro वर्जन में ग्राहकों को डुअल-टोन पेंट स्कीम, डुअल हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलेगा। वहीं, दोनों ही वेरिएंट्स में एलईडी लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा इनमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (जो एक तरह से ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम है) दिया गया है।

Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन रियर शॉक्स दिए गए हैं।

ब्रेकिंग
Honda H'Ness CB 350 के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।


बिक्री
Honda H'Ness CB 350 को ग्राहक Honda BigWing शोरूम में जाकर खरीद सकेंगे। कंपनी इसकी बिक्री फेस्टिव सीजन में शुरू करेगी। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। ग्राहक इस बाइक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 5000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER