- भारत,
- 18-Oct-2019 02:58 PM IST
- (, अपडेटेड 08-Nov-2019 10:57 AM IST)
by News Helpline Mumbai बॉलीवुड डेस्क | अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति सेनन जैसे सितारों ने ट्रेन में मस्ती करते हुए नई दिल्ली तक का सफर किया। हाउसफुल 4 की टीम ने हाउजी जैसे फनी और एंटरटेनिंग गेम का मजा भी लिया। अक्षय कुमार ने हाउजी के नम्बर पढ़े और इस दौरान खूब मस्ती की। सफर के दौरान टीम ने फिल्म स्टार पूजा हेगड़े का बर्थ डे मनाया और अक्षय कुमार ने बर्थडे गिफ्ट के तौर पर फर्ज फिल्म का गीत बार—बार दिन ये आए, बार—बार दिन ये जाए... तुम जीयो हजारों साल ये मेरी है आरजू गुनगुनाया तो पूरी टीम उनके साथ झूम उठी। इसके बाद शुरू हुई फिल्मी सितारों की अंताक्षरी में सभी बॉलीवुड स्टार्स ने अपने सफर को काफी एंजॉय किया। आप भी शामिल होइए फिल्मी सितारों की इस मस्ती में।