- भारत,
- 10-Aug-2025 04:40 PM IST
Share Market News: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा। बीएसई का सेंसेक्स 742.12 अंक नीचे फिसला, जबकि एनएसई का निफ्टी 202.05 अंक लुढ़क गया। इस गिरावट के बाद निवेशकों के मन में यह सवाल है कि क्या अगले हफ्ते भी यह रुझान जारी रहेगा या बाजार में तेजी की वापसी होगी।
महंगाई के आंकड़ों पर टिकी उम्मीदें
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा के अनुसार, इस सप्ताह बाजार की नजर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगी। इसके साथ ही भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों से जुड़े घटनाक्रम और कुछ प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे—जैसे अशोक लेलैंड, ओएनजीसी, आईओसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बीपीसीएल—शेयरों में विशेष हलचल ला सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय कारकों का दबाव
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा का कहना है कि अमेरिकी ट्रेड वॉर, वैश्विक आर्थिक आंकड़े और एफआईआई के निवेश प्रवाह इस सप्ताह बाजार की चाल तय करेंगे। 12 अगस्त को आने वाला अमेरिका का मुद्रास्फीति का आंकड़ा और उसी दिन जारी होने वाला भारत का महंगाई डेटा, दोनों ही बाजार के मूड पर गहरा असर डाल सकते हैं।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली चिंता का कारण
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने अगस्त में अब तक करीब 18,000 करोड़ रुपये बाजार से निकाले हैं। यह ट्रेंड जारी रहा तो बाजार में दबाव बना रहेगा। उनके अनुसार, शुल्क और नीतिगत स्पष्टता आने तक बाजार में कमजोरी की स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि शेयर-विशिष्ट गतिविधियों में तेजी संभव है।
कुल मिलाकर, अगले हफ्ते बाजार की दिशा घरेलू महंगाई के आंकड़ों, वैश्विक आर्थिक संकेतों और विदेशी निवेशकों की चाल पर निर्भर करेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
