उत्तर प्रदेश / दहेज में नकदी-बाइक न मिलने पर पति ने की पत्नी की हत्या की कोशिश, गर्म प्रेस से जलाया

शामली (यूपी) में ₹1 लाख और बाइक न मिलने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने की कोशिश की और गर्म प्रेस से उसे जला दिया, जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, 3-साल पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत पीड़िता की शादी हुई थी। बकौल पुलिस, रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज न मिलने की वजह से पति ने पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया. आरोपी ने पहले तो पीड़िता की गला दबाकर हत्या की कोशिश की लेकिन विफल हो गया. विफल होने पर उसने पीड़िता को बिजली के प्रेस से जिंदा जला दिया, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई. 

दहेज की मांग

सूचना मिलने के बाद परिजनों ने पीड़ितों को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. आरोप है कि पति देहज में एक लाख रुपए कैश और एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. दहेज नहीं मिला तो उसने पत्नी की हत्या का प्रयास किया. 

तीन साल पहले हुई थी शादी 

मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील का है. जहां इरशाद पुत्र उमरदीन की शादी शबनम पुत्री आशिक अली निवासी जमालपुर थाना झिंझाना जिला शामली से हुई थी. शादी को करीब तीन साल हो चुके हैं. इसी बीच पीड़िता शबनम ने एक बच्ची को भी जन्म दिया. बताया जा रहा है पीड़िता शबनम की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत हुई थी.

मायके वालों से नहीं किया जिक्र 

शबनम के पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और वो शादी में दहेज दे पाने के योग्य नहीं थे. आरोपी पति इरशाद के परिजनों की मर्जी से ये शादी कराई गई थी. लेकिन जैसे-जैसे शादी का समय बीतता गया, वैसे-वैसे आरोपी इरशाद की हैवानियत बढ़ती गई. इरशाद आए दिन पीड़िता पर जुल्म करता रहा और उसको यातनाएं देता रहा. शबनम लोकलाज के कारण सब सहन करती रही और मायके वालों से इस बारे में जिक्र नहीं किया.

दहेज की मांग पूरी करने से किया मना 

शबनम को अपने पिता की आर्थिक स्थिति पता थी और उसने दहेज की मांग पूरी करने से मना कर दिया. दहेज से मना करने पर इरशाद ने शबनम की हत्या करने का प्रयास किया है. आरोपी ने पहले तो गला दबाकर हत्या करने का प्रयास जिसमें वो विफल हो गया तो उसने पत्नी को बिजली के प्रेस से जिंदा जला दिया. शबनम गंभीर रूप से झुलस गई, जिसकी सूचना पड़ोसियों ने मायके वालों को दी.

पुलिस को दी शिकायत 

सूचना पर शबनम के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे. शबनम को देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. आरोपी की बर्बरता की कहनी शबनम के शरीर पर पड़े निशान दे रहे थे. शबनम के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. फिलहाल, परिजनों ने शबनम को कांधला सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है. पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.