IND vs WI / पहले टी20 में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 68 रनो से हराया ,स्पिनर्स ने पलटा मैच का रुख

Zoom News : Jul 29, 2022, 11:48 PM
IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला 68 रनों से जीत लिया है। 191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडिज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना पाई।

जमकर बोला रोहित और कार्तिक का बल्ला

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में 41 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 215.78 का रहा। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 1 छक्का लगाया। वहीं, श्रेयस अय्यर मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उनका खाता भी नहीं खुला। अय्यर को ओबेड मैकॉय ने चलता किया। जबकि श्रेयस अय्यर अकील होसेन का शिकार बने।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 12 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट कीमो पॉल ने लिया। शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव

आज के मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आर अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। वहीं, ईशान किशन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह सूर्यकुमार यादव पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन।

वेस्टइंडीज टीम: शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय अल्जारी जोसेफ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER