IND vs AUS / जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने इस खास खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जानिए क्या कहा?

Vikrant Shekhawat : Dec 04, 2020, 08:07 PM
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 51 और रविंद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में 23 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 161 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। पहले टी20 मैच में मिली जीत से कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए और उन्होंने युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की। 

जडेजा के चोटिल होने के चलते युजवेंद्र चहल इस मैच में बतौर कंकशन सब्स्टिट्यूट मैदान पर उतरे थे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम की। कोहली ने चहल के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारा चहल को मैच में खिलाने का कोई प्लान नहीं था। जडेजा को सिर के साइड में गेंद लगी और उनको थोड़ा चक्कर आ रहा था। कंकशन सब्स्टिट्यूट रिप्लेसमेंट बेहद एक अजीब चीज है, आज यह हमारे लिए काम कर गई, शायद अगली बार वह लाइक टू लाइक ना मिल पाए। चहल आए और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। पिच ने उनकी काफी मदद की। चहल ने अपना केरेक्टर दिखाया कि वह सामने वाली टीम को ध्वस्त कर सकते हैं। मुझे लगा था उनको शानदार शुरुआत मिली है और वह बेहतरीन खेल रहे थे। बल्लेबाजों ने खुद कुछ विकेट हमको दिए। यह ही आपके लिए टी20 क्रिकेट है।'

टीम इंडिया के कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में आपको काफी अच्छा खेलना पड़ता है और वह जज्बा दिखाना पड़ता है। जडेजा ने पिछले मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। नटराजन ने दिखाया कि वह काफी सुधार कर रहे हैं। दीपक चाहर ने काफी गेंदबाजी की, चहल हमको इस मैच में वापस लेकर आए। हार्दिक का वह कैच गेंम चेंजर था। '

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER