- ऑस्ट्रेलिया,
- 06-Dec-2020 08:10 AM IST
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क निजी कारणों के चलते टी20 सीरीज से हट गए हैं। स्टार्क ने पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवर में 2 विकेट चटकाए थे। मिशेल स्टार्क की वनडे सीरीज के दौरान काफी पिटाई हुई थी और चोटिल होने के चलते उनको तीसरे वनडे में आराम भी दिया गया था। पहले टी20 मुकाबले में हालांकि वह अच्छी लय में दिखाई दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने स्टार्क के बाहर होने पर कहा, 'इस दुनिया में फैमिली से ज्यादा कुछ भी जरूरी नहीं है और मिशेल स्टार्क के केस में कोई अपवाद नहीं है। हम मिशेल को पूरा टाइम देंगे जितना कि उनको चाहिए और हम उनका दोनों हाथ खोलकर स्वागत करेंगे जब उनको और उनकी फैमिली को लगेंगे कि अब टाइम सही है।' स्टार्क के फैमिली में कोई बीमार है, जिसके चलते वह इस सीरीज से हट रहे हैं।
