IND vs AUS / मैथ्यू वेड के शॉट पर आपस में भिड़े रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल, फिर बल्लेबाज बाहर, देखे VIDEO

Zoom News : Dec 26, 2020, 01:49 PM
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के पहले दिन कुछ शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। आज टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी सूझबूझ की बेहतरीन मिसाल पेश की।

मैच के 13वें ओवर में जब में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को गेंद फेंकी, तब बॉल बल्ले से टकराकर हवां में उछल गई। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शुभमन गिल (Shubman Gill) दोनों ही फील्डर गेंद की तरफ भागे। इनके बीच टक्कर हुई और एक अनचाही घटना होते-होते बची।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खुद के कदमों पर पूरा कंट्रोल रखा और बेहद समझदारी से कैच पकड़ लिया। कैच लेने के ठीक बाद गिल और जडेजा आपस में टकरा गए, लेकिन तब तक मैथ्यू वेड आउट हो चुके थे। इस टक्कर के बावजूद जडेजा के हाथों से कैच नहीं छूटा।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने खुद के कदमों पर पूरा कंट्रोल रखा और बेहद समझदारी से कैच पकड़ लिया। कैच लेने के ठीक बाद गिल और जडेजा आपस में टकरा गए, लेकिन तब तक मैथ्यू वेड आउट हो चुके थे। इस टक्कर के बावजूद जडेजा के हाथों से कैच नहीं छूटा।

इस मैच में ये अश्विन का पहला विकेट था। वेड 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अश्विन ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER