IND vs ENG / धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन के अंत में भारत 135-1, टीम 83 रन से पीछे

Zoom News : Mar 07, 2024, 05:03 PM
IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने एक विकेट पर 135 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत 83 रन से पीछे रही। रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 58 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए। HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। जैक क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। एक सफलता रवींद्र जडेजा को भी मिली।

रोहित-जायसवाल के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप

भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी शुरू की। दोनों ने 12वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। रोहित शर्मा ने टॉम हार्टले के खिलाफ चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

जायसवाल ने बशीर के ओवर में जड़े 3 छक्के

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर के एक ओवर में 3 छक्के जड़े। उन्होंने 9वें ओवर की तीसरी, पांचवी और छठी बॉल पर छक्का जमाया।

इंग्लैंड 218 रन पर ऑलआउट

इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके। वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला। यानी इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा। उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। डकेट 27 रन बना सके। इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। पोप 11 रन बना सके।

पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने 100 रन बनाकर दो विकेट गंवाए। इसके बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 29.3 ओवर बल्लेबाजी की और 94 रन बनाने में छह विकेट गंवा दिए। एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 38वें ओवर में 137 रन पर दो विकेट था। इसके बाद क्राउली का विकेट गिरा और यहीं से इंग्लैंड की पूरी पारी ढह गई। 137 पर दो विकेट से इंग्लैंड की टीम 58वें ओवर में 218 रन पर सिमट गई। 20 ओवर के अंदर और 81 रन बनाने में भारत ने इंग्लैंड के आठ विकेट गिरा दिए। 

क्राउली ने 108 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं, जो रूट 26 रन, 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बेन स्टोक्स को कुलदीप ने खाता भी नहीं खोलने दिया। जब इंग्लैंड का स्कोर 175 रन था, तब टीम ने बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स तीनों का विकेट गंवाया था। अश्विन ने हार्टले (6) और वुड (0) को पारी के 50वें ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद एंडरसन (0) को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को 218 रन पर समेट दिया। बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। 

दूसरा सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड 194/8

दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने पहले दिन के दूसरे सेशन तक 8 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए। बेन फोक्स 8 और शोएब बशीर 5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दूसरे सेशन में इंग्लैंड के छह विकेट गिरे।

कुलदीप के टेस्ट में 50 विकेट पूरे

कुलदीप के 50 विकेट पूरे हो चुके हैं। कुलदीप ने इंग्लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्टो का विकेट झटकने के साथ ही टेस्ट में अपना 50वां विकेट हासिल किया। उनका यह 12वां टेस्ट मैच है। अपने 100वें टेस्ट मैच में बेयरस्टो पहली पारी में फेल रहे। वह 18 गेंद में 29 रन ही बना सके।

लंच तक इंग्लैंड 100/2

इंग्लैंड ने पहले दिन के पहले सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए। जैक क्रॉले 61 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सेशन में बेन डकेट 27 और ओली पोप 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत से दोनों विकेट कुलदीप यादव ने लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER