कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 22,431 नए मामले आए, कल के मुकाबले 19% ज्यादा मामले

Vikrant Shekhawat : Oct 07, 2021, 11:53 AM
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के 22 हजार 431 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है और अब वायरस के एक्टिव मरीज कुल मामलों का सिर्फ 0.72 फीसदी ही रह गए हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के एक्टिव मरीज बीते साल मार्च की तुलना में सबसे निचले स्तर पर हैं। 

बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 24 हजार 602 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब त देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 258 पहुंच गई है। वहीं, इस दौरान कोरोना के 318 मरीजों ने दम भी तोड़ा है।

हालांकि, बीते एक दिन में कोरोना के कुल मामलों में से 12 हजार 616 केस अकेले केरल के हैं और वहीं राज्य में कोरोना से 134 मौतें भी हुई हैं।

भारत में अब कोरोना के एक्टिव मरीज 2 लाख 44 हजार 198 हैं, जो कि बीते 204 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.95 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो मार्च 2020 की तुलना में अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

वहीं, टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 92 करोड़ 63 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER