कोरोना वायरस / देश में कोविड-19 के 12,516 नए मामले आए, पिछले 24 घंटे में 501 मौते दर्ज हुई

Zoom News : Nov 12, 2021, 10:33 AM
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले देश में एक बार फिर कुछ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 12,516 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद से देशभर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,37,416 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है। हालांकि आज के मामले कल सामने केसों के मुकाबले कम है कल कोरोना केसों की संख्या 13,091 थी।

देश भर में कोरोना के मामलों का पता लगाने के लिए टेस्टिंग जारी है और कोरोना से लोगों को सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद भी कोरोना के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। ब्रिटेन में कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है यहां कोरोना की चौथी लहर की दस्तक होती दिखाई दे रही है। वहीं फ्रांस में भी पांचवी लहर का खौफ फैल गया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER