IND vs AUS / रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब टीम से जुड़ेंगे

Vikrant Shekhawat : Dec 28, 2020, 07:19 PM
IND vs AUS: भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेल रहा है। टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम से बुधवार को मेलबर्न में जुड़ेंगे। इस दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन का खेल होना है। वैसे, मैच की स्थिति को देखते हुए इस बात की संभावना काफी कम है कि यह मैच पांचवें दिन तक चलेगा। अब तक भारत इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में है और जीत के काफी करीब है।सीरीज में भारत इस समय 0-1 से पीछे चल रहा है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे। लेकिन नियमों का अनुसार जब तक वह 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा नहीं कर लेते तब तक वो टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। रोहित शर्मा इस समय सिडनी में हैं और उनका क्वारंटाइन पीरियड 29 दिसंबर को पूरा होने वाला है। इससे पहले बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से निवेदन किया था कि रोहित को मेलबर्न में क्वारंटाइन किया जाए। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। वैसे तो तीसरा मैच सिडनी में आयोजित होना प्रस्तावित है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिडनी में होने वाला यह मैच अब मेलबर्न में होना लगभग तय है।

रोहित आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे और अगले कुछ मैच नहीं खेले थे, लेकिन आखिरी के मुकाबलों में और फिर फाइनल मैच में मुंबई की तरफ से मैदान पर उतरे थे। उनकी चोट को लेकर काफी बवाल भी मचा था क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए थे। चोट के बावजूद रोहित ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में शिरकत की थी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बनाया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER