India China / लद्दाख के 2 इलाकों से भारत-चीनी सेनाएं पीछे हटनी शुरू,मीटिंग में फैसला

Zoom News : Sep 08, 2022, 09:49 PM
India China | गुरुवार को भारत और चीन की सेनाओं ने मीटिंग में बड़ा फैसला लिया और गोगरा- हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटने पर सहमति जता दी है। दोनों देशों की सेनाओं ने पीछे हटना भी शुरू कर दिया है। यह जानकारी सेना ने दी है। बताया कि सीमावर्ती इलाकों में शांति बनाए रखने को लेकर चीन ने भी प्रतिबद्धता जताई है।

जुलाई में शुरू हुई कोर कमांडर स्तर की वार्ता के 16वें दौर के दौरान बनी सहमति के अनुसार, यह कदम शांति पूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए किया जा रहा है। 

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, “आज भारत चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16 वें दौर में बनी आम सहमति के अनुसार, गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स (पीपी -15) के क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों ने सुनियोजित तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है, जो शांति के लिए अनुकूल है और इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति भी बरकरार रहेगी।”

यह बयान अगले सप्ताह उज्बेकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली बैठक से कुछ दिन पहले आया है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER