Gadar 2 / भारतीय सेना ने 'गदर 2' को दिखाई हरी झंडी, फिल्म को मिली NOC

Vikrant Shekhawat : Jul 02, 2023, 12:38 PM
Gadar 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही है. ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले इसपर विवाद भी हो चुका है. वहीं फिल्म का टीजर देख फैंस काफी खुश हुए थे. ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है और इस फिल्म के साथ कई और फिल्में भी टक्कर लेने की तैयारी कर रही हैं.

इसी बीच ‘गदर 2’ को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. सनी और अमीषा की फिल्म ‘गदर 2’ को भारतीय सेना की तरफ से एनओसी दे दी गई है. दरअसल आर्मी पर बेस्ड किसी भी तरह की फिल्म बनाने से पहले रक्षा मंत्रालय पूर्वावलोकन समिति से NOC लेनी होती है. बिना इसके फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती. हाल ही में फिल्ममेकर्स ने आर्मी वालों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी.

फिल्म देखने के बाद समी देओल की फिल्म को काफी प्यार मिला. डिफेंस प्रीव्यू कमेडी की मिनिस्ट्री ने फिल्म देखने के बाद तुरंत ‘गदर 2’ को हरी झंडी दे दी. इसके अलावा सभी ने फिल्म की काफी तारीफ की और आगे के लिए सनी देओल को बधाई भी दी. बता दें, ये फिल्म 22 साल पहले आई गदर: एक प्रेम कथा का दूसरा पार्ट है. माना जा रहा है कि गदर 2 को पहली फिल्म के साथ जोड़कर रखा है.

पहली फिल्म में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा दिखाते हुए एक प्रेम कहानी को मेकर्स ने पेश किया था. अब उसी कहानी को गदर 2 के जरिए मेकर्स आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि यह फिल्म बूटा सिंह पर आधारित है, जो ब्रिटिश सेना में एक पूर्व सैनिक थे. वह ज़ैनब के साथ अपनी दुखद प्रेम कहानी के लिए जाने जाते थे, एक मुस्लिम लड़की जिसे उन्होंने विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों के दौरान बचाया था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER