बिज़नेस / भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $ 2.98 bn से घटकर $ 579.28 bn हो गया है

Zoom News : Apr 03, 2021, 03:57 PM
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 मार्च को समाप्त में 2.98 अरब डॉलर घटकर 579.28 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह में यह 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.27 अरब डॉलर पर रहा था और लगातार दो सप्ताह इसमें वृद्धि हुई थी। भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 26 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.22 अरब डॉलर घटकर 537.95 अरब डॉलर पर रही।

इस अवधि में स्वर्ण भंडार 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.90 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.93 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 90 लाख डॉलर गिरकर 1.49 अरब डॉलर पर रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER