देश / अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को लेकर अमेरिका, यूरोपीय व खाड़ी देशों से भारत की वार्ता जारी

AMAR UJALA : Jul 03, 2020, 10:37 AM
Delhi: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए द्विपक्षीय करार को लेकर भारत अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय व खाड़ी के देशों से बातचीत कर रहा है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ने कहा कि इससे समझौते में शामिल सभी देशों की विमानन कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन की अनुमति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 23 जून को कहा था कि भारत अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस से द्विपक्षीय करार का विचार कर रहा है। हम लगातार उनके संपर्क में हैं और अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने पर आमसहमति बनाने पर काम कर रहे हैं। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान फिर से जल्द शुरू करने के लिए संबंधित देशों से बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER