मोबाइल-टेक / Infinix Hot 10 Play फोन लॉन्च, कीमत 8,499 रुपये

Zoom News : Apr 19, 2021, 03:28 PM
Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, यह स्मार्टफोन जनवरी महीने में फिलीपींस में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसे अब भारत में लाया गया है। हालांकि, भारत में इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है, जबकि फिलीपींस में इस फोन का 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था। वहीं, भारत में आपको इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन की सेल 26 अप्रैल से Flipkart पर शुरू की जाएगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह बजट स्मार्टफोन प्रभावशाली फीचर्स से लैस है, जिसमें 6,000 एमएएच तक की बैटरी व 6.82- इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है।
 
Infinix Hot 10 Play price
Infinix Hot 10 Play फोन की कीमत भारत में 8,499 रुपये तय की गई है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जैसे कि हमने बताया इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले फोन की सेल 26 अप्रैल से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। इस फोन में आपको चार कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं मोरांडी ग्रीन, 7 ° पर्पल, एज़यन ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक।
 
Infinix Hot 10 Play specifications
इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले फोन में 6.82-इंच HD+ ड्रॉप नॉच डिज़ाइन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9, अधिकतम ब्राइटनेस 440 निट्स और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 720x1,640 पिक्सल्स का है। फोन को एंड्रॉयड 10 के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने फोन में माडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।    

फोटोग्राफी के लिए Infinix Hot 10 Play में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो AI लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फोन में क्वॉड रियर फ्लैश भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के फ्रंट में भी फ्लैश है।

फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसका इस्तेमाल घंटों तक किया जा सकता है। यह बैटरी 55 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 23 घंटो का नॉनस्टॉप वीडियो प्लेबैक, 53 दिनों का 4जी टॉक-टाइम, 44 घंटों का म्यूज़िक प्लैबैक और 23 घंटों की वेब सर्फिंग जैसी सुविधा प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 4G, Bluetooth, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और FM रेडियो है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER