बॉलीवुड / जैकलीन की इनसाइड फोटोज हुए वायरल, बेड पर शॉर्ट्स और वाइट शर्ट में कुछ ऐसा करती आयी नजर

जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड हसीनाओं में से एक हैं। जैकलीन की स्माइल का तो हर कोई दीवाना है। अपने टाॅपलेस फोटोशूट से सुर्खियां बटोर चुकी जैकलीन ने हाल ही में एक बार फिर अपनी नई तस्वीरों से लोगों का दिल जीत लिया। सामने आईं इन तस्वीरों में जैकलीन व्हाइट नाॅटेड क्राॅप टाॅप और ओरेंज शाॅर्ट में बोल्ड दिख रही हैं। डार्क मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

बॉलीवुड डेस्क | जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और बोल्ड हसीनाओं में से एक हैं। जैकलीन की स्माइल का तो हर कोई दीवाना है। अपने टाॅपलेस फोटोशूट से सुर्खियां बटोर चुकी जैकलीन ने हाल ही में एक बार फिर अपनी नई तस्वीरों से लोगों का दिल जीत लिया।

सामने आईं इन तस्वीरों में जैकलीन व्हाइट नाॅटेड क्राॅप टाॅप और ओरेंज शाॅर्ट में बोल्ड दिख रही हैं। डार्क मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

View this post on Instagram

Change your thoughts, change your life 🌟

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

इन तस्वीरों में जैकलीन का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस कभी बेड पर बैठ तो कभी बिस्तर पर लेट कर कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस जैकलीन इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

 जैकलीन ने हाल ही में इंस्टा पर 46 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने पर टाॅपलेस फोटोशूट करवाया था।  तस्वीरों में जैकलीन  गुलाब के फूलों का गुलदस्ता लेकर कैमरे के सामने कातिलाना अंदाज में पोज देती दिखीं थीं। अपकमिंग फिल्म की बात करें तो जैकलीन हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है।