हैदराबाद / हैदराबाद ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंची

Dainik Bhaskar : Apr 21, 2019, 10:52 PM
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए

हैदराबाद ने 15 ओवर में एक विकेट पर 161 रन बनाए, बेयरस्टो ने 80 और वॉर्नर ने 67 रन बनाए

कोलकाता के लिए क्रिल लिन ने 51 रन की पारी खेली, यह उनका 9वां आईपीएल अर्धशतक

आईपीएल के 38वें मुकाबले में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया। उसने 160 रन के लक्ष्य को 15 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह उसकी पांचवीं जीत है। उसने अंक तालिका में टॉप-4 में अपनी जगह बना ली। हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 80 और डेविड वॉर्नर ने 67 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। कप्तान केन विलियम्सन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता के पृथ्वीराज ने डेब्यू मैच में वॉर्नर को बोल्ड किया।

वॉर्नर ने दूसरी बार ओपनर के साथ 700+ रन की साझेदारी की

वॉर्नर ने बेयरस्टो के साथ इस सीजन में अब तक 784 रन की साझेदारी कर चुके हैं। उन्होंने 2016 में शिखर धवन के साथ 731 रन जोड़े थे। वहीं, 2017 में धवन के साथ 655 और 2015 में 646 रन की साझेदारी की थी। दूसरी ओर, बेयरस्टो ने डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ा। अय्यर ने 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 439 रन बनाए थे। डेयरडेविल्स का नाम इस सीजन में बदलकर कैपिटल्स हो गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER