स्पोर्ट्स / पंजाब ने 17 गेंदों पर दिल्ली के 7 विकेट गिराए; हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा करन ने 14 रन से जीत दिलाई

Dainik Bhaskar : Apr 02, 2019, 06:48 AM
पंजाब ने 166 रन बनाए, दिल्ली की टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई

सैम करन ने हैट्रिक में हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और संदीप लमिछने को आउट किया

करन ने बल्लेबाजी में 20 रन बनाए थे, उन्होंने 2.2 ओवर में 11 रन पर 4 विकेट लिए

आईपीएल के 13वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया। पंजाब से मिले 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब के लिए सैम करन ने हैट्रिक लिए। उन्होंने 2.2 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। वे आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए। करन (20 साल 302 दिन) ने रोहित शर्मा (22 साल नौ दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। दिल्ली को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाने थे। तब उसके हाथ में सात विकेट थे, लेकिन 17 गेंद के अंदर ही टीम के सात बल्लेबाज आउट हो गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER