IPL / रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया

Zoom News : Sep 21, 2020, 11:38 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। आरसीबी ने 164 रन का टारगेट दिया था, इसके जवाब में हैदराबाद 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली लीग में एक टीम को 50 मैच जिताने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स, गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 50 से ज्यादा मैच जिता चुके हैं। धोनी सीएसके को 100 मैच जिताने वाले अकेले कप्तान हैं।

आरसीबी की जीत के हीरो स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे को आउट किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टरनशिप की थी, जिसे चहल ने तोड़ा।

बेयरस्टो तीन जीवनदान के बावजूद हैदराबाद को नहीं जिता सके
164
रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कप्तान डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर रनआउट हो गए थे। जॉनी बेयरस्टो ने 61 और मनीष पांडे ने 34 रन बनाते हुए पारी को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच में बेयरस्टो को तीन जीवनदान भी मिले थे। आरसीबी के फील्डर्स ने 40, 44 और 60 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो के कैच छोड़े थे।

हैदराबाद की पारी के हाइलाट्स

ओवर

रन बने

बैट्समैन

बॉलर

0-5

40/1

मनीष पांडे : 18 रन

--

6-10

38/0

जॉनी बेयरस्टो : 25 रन

--

11-15

43/1

जॉनी बेयरस्टो : 30 रन

युजवेंद्र चहल : 1 विकेट

देवदत्त ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई
आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में डेब्यू मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। उन्होंने एरॉन फिंच (29) के साथ 90 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इसके बाद एबी डिविलियर्स (51) लीग में अपनी 34वीं फिफ्टी लगाकर रनआउट हो गए। इन बेहतरीन पारी की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट पर 163 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद के विजय शंकर, टी. नटराजन और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

6 महीने बाद क्रीज पर लौटे कोहली ने सिर्फ 14 रन बनाए
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 6 महीने बाद मैदान पर लौटे और 14 रन बनाकर आउट हुए। टी. नटराजन ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले कोहली ने मार्च में न्यूजीलैंड से उसी के घर में टेस्ट खेला था। आरसीबी के कप्तान कोहली 17 करोड़ रुपए कीमत के साथ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं।


तेज गेंदबाज मार्श चोटिल होकर बाहर हुए

हैदराबाद के तेज गेंदबाज मिशेल मार्श ने पहली पारी का 5वां ओवर किया था। यह उनका पहला ओवर था, जिसमें वे चोटिल होकर बाहर हो गए। उन्होंने सिर्फ 4 बॉल डाली थीं। बाकी 2 बॉल विजय शंकर ने की, जिसमें 2 नो बॉल के साथ 10 रन दिए।

केन विलियम्सन को पहले मैच में मौका नहीं मिला

सनराइजर्स टीम में वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, मिशेल मार्श और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी वाले नियम के चलते न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मौका नहीं मिला। आरसीबी में विदेशी खिलाड़ी एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप और डेल स्टेन को मौका मिला है। कप्तान विराट कोहली ने क्रिस वोक्स की जगह फिलिप को टीम में चुना।

हैदराबाद ने दो आईपीएल खिताब जीते, बेंगलुरु खाता नहीं खोल सकी
सनराइजर्स हैदराबाद अब तक दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने 2016 के फाइनल में आरसीबी को ही 8 रन से हराया था। इससे पहले हैदराबाद 2009 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुकी है। तब टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। 2013 में सन टीवी नेटवर्क ने टीम को खरीदकर नाम बदला था। वहीं, आरसीबी तीन बार (2016, 2011, 2009) रनरअप रह चुकी है।

दोनों टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और संदीप शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन और युजवेंद्र चहल।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER