IPL 2021 / आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है किंग्स इलेवन पंजाब

Zoom News : Feb 13, 2021, 12:30 PM
IPL 2021: आईपीएल 2021 ऑक्शन (IPL 2021 Auction) 18 फरवरी को चेन्नई में होना है। ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी रणनीति के साथ उन खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाएगी जो टूर्नामेंट में अहम साबित हो सके। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम भी ऑक्शन में रणनीति के तहत ऐसे ही खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी। पंजाब की टीम के पास पर्स में 53।20 करोड़ रूपये हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होना कि इस बार पंजाब की टीम किन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोली लगाती है। 

ओपनर्स 

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) फ्रेंचाइजी ऑक्शन में विकल्प ओपनर की तालाश कर सकती ही। खासकर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी रणनीति बना सकती है। बीबीएल में हेल्स ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। केएल राहुल (KL Rahul) के साथ हेल्स की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल में धमाल मचा सकती है। पंजाब की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, शेल्डन कॉटरेल, गौतम को रिलीज कर दिया है।  वैसे कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पंजाब की टीम 9 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने के बावजूद इस साल एक मजबूत टीम बना सकती है।

मीडिल ऑर्डर

पंजाब फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान मध्यक्रम के बल्लेबाज को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। ऐसे में शाकिब अल हसन को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी बोली लगाने के बारे में सोच सकती है। शाकिब गेंदबाजी के साथ मीडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने में भी सक्षम है। ऐसे में शाकिब पंजाब के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वहीं स्टीव स्मिथ को भी राजस्थान ने रिलीज किया है। स्मिथ मीडिल ऑर्डर में एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। स्टीव को टीम में शामिल करने के लिए यह फ्रेंचाइजी देख सकती है। 

स्पिनर

किंग्स इलेवन पंजाब ने मुजीब और कृष्णप्पा गौथम को रिलीज कर दिया है। इस समय टीम के पास युवा रवि बिश्नोई हैं जिन्होंने पिछले सीजन में शानदार परफॉर्मेंस किया था। अब इस ऑक्शन में पंजाब एक बड़े स्पिनर को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकती है। चेन्नई ने हरभजन सिंह को रिलीज किया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या पंजाब की टीम भज्जी पर बोली लगाएगी। भज्जी का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में भज्जी के टीम के साथ जुड़ने से युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को काफी मदद मिल सकती है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER