ISRO / सबसे छोटा उपग्रह लॉन्च किया ISRO ने, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SSLV-D2 का प्रक्षेपण

Zoom News : Feb 10, 2023, 09:46 AM
ISRO: Indian Space Research Organisation (ISRO) ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में नया कदम रखते हुए अपना सबसे छोटा सैटेलाइट SSLV-D2 को लॉन्च कर दिया है। रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया है। पिछले साल 7 अगस्त को हुई इस लॉन्चिंग में गड़बड़ी हो गई थी। उस वक्त सैटेलाइट गलत ऑर्बिट में चला गया था। आज के प्रक्षेपण में एक प्राइमरी सैटेलाइट और दो को-पैसेंजर सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में भेजा गया है। यह रॉकेट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-07 के साथ अमेरिकी फर्म के सैटेलाइट Janus-1 और चेन्नई के स्टार्ट अप SpaceKidz के सैटेलाइट Azaadi SAT-2 को भी लो धरती की कक्षा में स्थापित करेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER