देश / BJP में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने की PM मोदी की तारीफ, जानिए क्यों छोड़ी कांग्रेस?

Zoom News : Jun 10, 2021, 03:30 PM
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा में शामिल होने पर जितिन प्रसाद ने कहा कि गहन विचार और विमर्श करने के बाद मैं इस फैसले पर पहुंचा हूं। मैं मानता हूं कि आज की तारीख में पूरे देश और मेरे प्रदेश में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का काम ही सबके हित में है।

'इस दशक में भारत लेगा एक निर्णायक मोड़'

ब्राह्मण लीडर के तौर पर अपनी पहचान पर जितिन प्रसाद ने कहा कि मैं गैर राजनीतिक संगठन ब्राह्मण चेतना परिषद् का सिर्फ संरक्षक हूं। पहले मैं सिर्फ बात उठा सकता था, कार्य नहीं कर सकता था। लेकिन अब मैं और प्रभावी ढंग से लोगों के लिए कार्य कर सकता हूं।  बीजेपी कार्य करने वाली पार्टी है और इससे जुड़कर मैं कुछ करने की स्थिति में हूं। मैं अब उनके लिए और मजबूती से काम करूंगा।

उन्होंने कहा, ' सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस दशक में भारत एक निर्णायक मोड़ लेगा। ये सिर्फ मेरा ही नहीं, आने वाली पूरी पीढ़ी के भविष्य का सवाल है। मैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगा और प्रयास करूंगा कि नेतृत्व और सबकी नजर में सफलता मिले। '

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER