बॉलीवुड / क्या नियम सिर्फ आम आदमी के लिए हैं?: मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना के मास्क न पहनने पर एक यूज़र

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का मुंबई एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कंगना को 'मास्क नहीं प्रवेश नहीं' साइन के पास बिना मास्क के देखा जा सकता है। एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कहा, "मास्क नहीं प्रवेश नहीं का नियम क्या सिर्फ आम आदमी के लिए है, सेलेब्रिटीज़ पर लागू नहीं होता है?"

बॉलीवुड: एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'थलाइवी' रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना काफी समय से ट्रैवल करती दिखाई दे रही हैं। वहीं, हाल ही में वो एयरपोर्ट पर एक अहम चीज भूल गईं... जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट से कंगना का जो वीडियो सामने आ रहा है, उसे देखकर लोग नाराज हो गए हैं और उनकी जमकर क्लास लगाते दिख रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो व्हाइट रंग का सूट पहने एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हाथ में ब्राउन रंग का बैग लिया हुआ है। पैपराजी की रिक्वेस्ट पर वो खड़े होकर फोटोशूट करवाती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कंगना रनौत ने कोरोना के दौर में सबसे जरूरी चीज यानी मास्क नहीं पहना हुआ था और एयरपोर्ट पर एक साइन दिख रहा है जिसमें लिखा है- 'नो मास्क नो एंट्री'... ऐसी जगह पर कंगना को मास्क ना लगाए देख लोग बुरी तरह नाराज हो रहे हैं-

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

 इस वीडियो पर मिल रहे कमेंट्स को देखें तो लोग कह रहे हैं कि 'उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना है?'... दूसरे यूजर ने लिखा- 'वाह नो मास्क नो एंट्री को क्या इग्नोर किया गया। जैसे पार्टी वोट के बाद जनता को करती है'। कई लोगों ने एयरपोर्ट अथॉरिटीज पर भी सवाल खडे़ किए हैं। उनका कहना है कि साइन बोर्ड लगा होने के बावजूद बिना मास्क के किसी को एंट्री कैसे मिल सकती है।