- भारत,
- 14-Jul-2020 07:47 AM IST
उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट केस (Kanpur Shootout Case) में गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey) के मारे जाने के बाद अब एक नया मोड़ आ गया है. विकास दुबे के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने वाला शख्स राहुल तिवारी लापता हो गया है. राहुल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर ही 3 जुलाई की अल सुबह पुलिस की टीम विकास दुबे को पकड़ने बिकरू गांव गई थी. डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें डीएसपी मिश्रा समेत 8 पुलिस जवान शहीद हो गए. इसी मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब नई जानकारी सामने आई है.
गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले राहुल तिवारी के परिवार के सदस्यों के मुताबिक वो लापता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि राहुल तिवारी शिकायतकर्ता होने के अलावा उन घटनाओं से जुड़े मामले का प्रमुख गवाह है, जिनके कारण यह घटना हुई. कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि राहुल की जान को भी गंभीर खतरा है. डिप्टी एसपी सुकर्म प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम उसकी तलाश कर रही है
