Congress President Election / कांग्रेस अध्यक्ष लिए खड़गे भरेंगे पर्चा, रेस से दिग्विजय ने खुद को किया बाहर, कही ये बात

Zoom News : Sep 30, 2022, 01:38 PM
Congress President Election: अब ये तय हो गया है कि गांधी परिवार के एक और भरोसेमंद मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उतर रहे हैं. वह 12.30 बजे नामांकन करेंगे. अध्यक्ष पद की दौड़ से दिग्विजय सिंह ने खुद को बाहर कर लिया है. वह प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया के साथ खड़गे के प्रस्तावक होंगे. वहीं शशि थरूर भी अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी ठोंकते हुए आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं. खड़गे के चुनाव लड़ने से ये बात तो साफ हो चुकी है कि ये गांधी परिवार की च्वॉइस है.वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे खड़गे के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ सकते. 

क्या बोले दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा, मैंने पूरी जिंदगी कांग्रेस के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा. मैंने कभी भी तीन चीजों से समझौता नहीं किया- दलितों, आदिवासी और गरीबों के लिए खड़ा होना, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ आवाज उठाना और नेहरू-गांधी परिवार के प्रति समर्पण.

दिग्विजय ने कहा, खड़गे जी मेरे सीनियर हैं. मैं कल उनके आवास पर गया था और कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर रहे हैं तो मैं नहीं करूंगा. तब उन्होंने कहा कि वो नामांकन नहीं कर रहे हैं. इसके बाद मुझे मीडिया से मालूम चला कि वह इस पद के उम्मीदवार हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ खड़ा हूं और खिलाफ चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकता. मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा.

गांधी परिवार के करीबी हैं खड़गे

साफ छवि वाले मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. वह गांधी परिवार के करीबी भी हैं. दलित समाज से आने वाले खड़गे के विपक्षी नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं. विधायकों की बगावत के बाद वह पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान गए थे. हालांकि एक सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो क्या वह राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ेंगे क्योंकि कांग्रेस में एक व्यक्ति-एक पद का सिद्धांत है. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत को भी मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा गया था.

वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर एक फैसला लिया है. मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा. गहलोत ने यह भी कहा कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री रहने समेत सभी मामलों पर पार्टी के आदेशों का पालन करेंगे. 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER