स्पोर्ट्स / केएल राहुल ने साल 2020 में सबको पीछे छोड़ा, विराट कोहली दूसरे नंबर पर

Jansatta : Feb 07, 2020, 12:54 PM
KL Rahul Stats records runs Scored: न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद वनडे सीरीज में वापसी की। उसने 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने शतक लगाया। भारत की ओर से केएल राहुल दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 64 गेंद पर 88 रन की ताबड़तोड़ पारी। टीम इंडिया भले ही मैच हार गई हो, लेकिन केएल राहुल की पारी की हर किसी ने तारीफ की। उनका यह स्कोर इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर इसे हासिल किया, जबकि वे एक विशुद्ध ओपनर बल्लेबाज हैं। केएल राहुल ने इस साल अब तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। यही नहीं, वे इस साल 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।

इस साल केएल राहुल ने अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसकी 11 पारियों में 61.88 के औसत से 557 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा। उन्होंने 130.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। केएल राहुल ने इस साल अब तक 4 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 78.00 के औसत से 234 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 53.83 के औसत से 323 रन बनाए। इसमें उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 57 रन रहा।

इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन वाले शीर्ष-5 बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं। केएल राहुल के बाद विराट कोहली नंबर दो पर हैं। कोहली ने 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.88 के औसत से 395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर 89 रन रहा। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मार्नस लाबुशेन हैं। उन्होंने इस साल अब तक 4 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 93.50 के औसत से 374 रन बनाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक चौथे नंबर पर हैं। उन्हें भी इस साल अब तक 4 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का ही मौका मिला है। इसमें उनके 51.14 के औसत से 358 रन हैं। पांचवें नंबर पर भारत के श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर ने 12 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.62 के औसत से 349 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक (103 रन) भी शामिल है।

इस साल सबसे ज्यादा औसत (पांच या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर) से रन बनाने की बात करें तो उसमें भारत के ही मनीष पांडे टॉप पर हैं। उन्होंने 8 मैच में 130.00 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 8 मैच की 7 पारियों में बल्लेबाजी की। इसमें वे 6 में नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने कुल 130 रन बनाए। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 50 रन रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER