Ankita Murder Case / जानें अंकिता हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ- अवैध रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर?

Zoom News : Sep 24, 2022, 11:51 AM
Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) में रिसेप्शिनस्ट अंकिता (Ankita Murder Case) की हत्या के बाद मामले में कई नए पहलू सामने आए हैं. अंकिता का शव SDRF ने चीला नहर से बरामद कर लिया गया है. इसी के साथ सीएम धामी (CM Dhami) ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई के आदेश दिए है. जिसके बाद रिजोर्ट के  मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अवैध रिजोर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है. रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य (Pulkit Arya), प्रबंधक सौरभ भास्कर (Saurabh Bhaskar) और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अंकिता 18 सितंबर को गायब हुई थी जिसके 5 दिन बाद उसका शव बरामद किया गया है. आइए जानते हैं कि इन 5 दिनों में क्या-क्या हुआ:-

  • 18 सितंबर - उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर के वनतारा रिजार्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 19 वर्षीय अंकिता भंडारी.
  • 19 सितंबर - अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के संबंध में उसके माता-पिता ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में शिकायत दर्ज कराई.
  • 22 सितंबर - विरोध प्रदर्शन के बाद मामले की गंभीरता को देखते जांच लक्ष्मणझूला पुलिस को सौंपी गई.
  • 23 सितंबर - लक्ष्मणझूला पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • 23 सितंबर - गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
  • 23 सितंबर - देर रात रिजॉर्ट के एक हिस्से को जेसीबी से तोड़ दिया गया.
  • 24 सितंबर- अंकिता भंडारी के शव की खोज के लिये उत्तराखंड SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया, चीला नहर से शव बरामद

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER