कोरोना वायरस / कर्नाटक में 2 अगस्त तक बढे कोरोना प्रतिबंध; सिनेमाघरों को 50% क्षमता पर खोलने की अनुमति

Zoom News : Jul 19, 2021, 06:57 AM
बंगलूरू: कर्नाटक सरकार ने रविवार को लॉकडाउन के नियमों में और छूट देते हुए 19 जुलाई से सिनेमाघरों को खोलने और रात्रि कर्फ्यू की अवधि एक घंटा कम करने की अनुमति दी। कॉलेज और विश्वविद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान को भी 26 जुलाई से खोलने की अनुमति दी गई।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई एक बैठक में इस बाबत एक निर्णय लिया गया। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिनेमाघरों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पचास फीसदी सीट क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है।

सरकार ने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में केवल उन्हें ड्यूटी और कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने टीके की कम से कम एक खुराक ली है।

1708 नए मामले सामने आए, 36 की मौत

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1708 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,83,947 हो गई है। जबकि 36 लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 36,157 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 29,291 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अनुसार 2,463 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 28,18,476 हो गई है।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में आज 67,583 लोगों को टीका दिया गया, जिसमें पहली और दूसरी खुराक शामिल है। राज्य में अब तक 2.73 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER