CWG 2022 / लक्ष्य सेन ने किया कमाल, भारत को कॉमनवेल्थ में दिलाया 20वां गोल्ड

Zoom News : Aug 08, 2022, 05:49 PM
CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को शिकस्त दी. लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की.

लक्ष्य सेन और जी योंग के बीच यह फाइनल मुकाबला बेहद कांटे का रहा. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे. लक्ष्य सेन ने यहां अपना पहला गेम 19-21 से गंवा दिया था. एक समय 18-18 से मुकाबला बराबरी पर था लेकिन आखिरी में यहां लक्ष्य पिछड़ गए.

दूसरे गेम में भी बराबरी की टक्कर चलती रही. लक्ष्य यहां 6-8 से पीछे थे लेकिन फिर जोरदार वापसी की और जी योंग को 21-9 से पछाड़ दिया. इसके बाद तीसरे गेम में लक्ष्य ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. लक्ष्य ने तीसरा गेम 21-16 से जीता. बता दें कि इस मैच से पहले तक लक्ष्य सेन दो बार जी योंग से भिड़ चुके थे. इन दोनों मुकाबलों में भी लक्ष्य को जीत हासिल हुई थी.

सेमीफाइनल में जिया हेंग को दी थी शिकस्त

20 वर्षीय लक्ष्य सेन का यह पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. वर्ल्ड नंबर-10 लक्ष्य ने यहां बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स मुकाबलों  के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के जिया हेंग को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने जिया के खिलाफ 21-10, 18-21, 21-16 से गेम जीता था. वहीं मलेशिया के जी योंग एनजी ने सेमीफाइनल मैच में भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी.

पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने किया कमाल

लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार पलटवार किया और मलेशिया के त्जे यंग (Tze Yong) को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का 20वां गोल्ड मेडल है. वहीं, बैडमिंटन में आज भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता है.  

बैडमिंटन में आज भारत ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता

इससे पहले भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार सिंगल्स मैच में गोल्ड मेडल जीतकर अपने करियर की बड़ी कामयाबी हासिल की है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER