T20 World Cup / कप्तान के तौर पर आखिरी T20 मैच में विराट ने SKY के लिए किया यह बलिदान

Zoom News : Nov 09, 2021, 07:22 AM
T20 World Cup : कप्तान के तौर पर अपने आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में विराट कोहली के पास के मौका था कि वह मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरें और टीम इंडिया को जीत दिलाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने अपनी जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को भेजा और मैच के बाद इस बलिदान की वजह भी बताई। विराट ने मैच के बाद कहा कि सूर्य को इस वर्ल्ड कप में ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और यही वजह थी कि उन्होंने नंबर तीन पर खुद आने की जगह सूर्य को भेजने का फैसला किया।

विराट ने मैच के बाद कहा, 'कप्तानी करना अच्छी जिम्मेदारी थी। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस वर्ल्ड कप में आगे नहीं जा पाए। जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह पॉजिटिव बात रही है। हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है। पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे।' हेड कोच रवि शास्त्री समेत पूरे सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विराट ने कहा, 'मैं सभी कोच का धन्यवाद करता हूं। हम उनके आभारी है क्योंकि उन्होंने एक कल्चर बनाया है इस टीम में। हम सभी खिलाड़ियों की ओर से मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।'

विराट ने साथ ही कहा कि वह भले अब कप्तान ना हों लेकिन मैदान पर उनके एग्रेशन में कोई कमी नहीं आएगी। अगर मैं जोश के साथ नहीं खेल पाऊंगा, तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा। मैं हमेशा अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। मुझे लगा कि सूर्या को ज्यादा मौके नहीं मिले तो वर्ल्ड कप की अच्छी यादें बटोरने का मौका दिया हमने।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER