देश / उद्धव ठाकरे की घोषणा- आरे मेट्रो कारशेड प्रदर्शनकारियों पर से सभी केस होंगे वापस

Zoom News : Oct 11, 2020, 03:45 PM
मुंबई: हाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने आरे मेट्रो कारशेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सभी लोगों पर से केस हटाने का एलान किया है। इसके साथ ही सीएम ने आरे की 800 एकड़ जमीन को वन भूमि भी घोषित किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आरे मेट्रो कारशेड के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों पर से केस हटाया जाएगा।

इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने इसके साथ ही आरे की 800 एकड़ जमीन को वन भूमि भी घोषित किया है।

सीएम ने कहा कि हमने शिव सेना के रूप में पहले भी इस कारशेड का विरोध किया था। सीएम ने कहा कि अब मेट्रो कारशेड कंजूमार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा। आरे में कोई कारशेड नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि हम सरकारी खजाने का एक भी पैसा बर्बाद होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अब कारशेड को लेकर हर तरह की अनिश्चितता खत्म हो गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER