देश / सीएए, एनआरसी पर ममता बनर्जी का बयान- किसी की दया पर नहीं जीते हम

AMAR UJALA : Jan 07, 2020, 03:08 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश पर से गुजरना होगा। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक जरूरी हो तब तब जारी रखने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी।

उन्होंने सुंदरबन के जंगलों के पश्चिमी किनारे पर एक जन सभा में कहा, ‘हम किसी की दया पर नहीं जीते। मैं किसी को हमारे अधिकार को छीनने नहीं दूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई आपके अधिकार छीनने आएगा, तो उसे मेरी लाश पर से गुजरना होगा।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए, एनपीआर के खिलाफ आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी जरूरत है और हम अपने राज्य में इसे लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई आपसे आपका विवरण लेने आता है तो उसे न दे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER