IND vs AUS / एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का बड़ा बयान- 4-0 से होगा सूपड़ा साफ

Vikrant Shekhawat : Dec 22, 2020, 09:59 PM
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है और मेजबान टीम 4-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है।

एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत को दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट के उसके न्यूनतम स्कोर 36 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। यह पूछने पर कि क्या भारत की वापसी की उम्मीद दिख रही है, उन्होंने कहा, 'कोई उम्मीद नहीं। कोई उम्मीद नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'एडीलेड टेस्ट में वे जीत सकते थे। विराट कोहली एक ही टेस्ट खेल रहा था। मुझे लगा था कि वहां के हालात भी उनके अनुकूल थे।' उन्होंने कहा, 'अब नहीं लगता कि वे वापसी कर पाएंगे। पहला टेस्ट तीन दिन में हारने के बाद तो बिल्कुल नहीं। ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा।'

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्राड हाडिन ने भी कहा कि पहला टेस्ट भारत के लिए जीतने का सुनहरा मौका था और अब वापसी करना असंभव है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER