
- भारत,
- 05-Nov-2019 08:55 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 10:02 AM IST)
सिरोही | सिरोही जिले के भीमाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर दो खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 9 जने गंभीर रूप से घायल हो गए।बतादे की कार में सभी सवार एमपी के रहने वाले है, जो अहमदाबाद के गोड़ासा से रामदेवरा जा रहे थे, तभी सरूपगंज के निकट भीमाणा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इको कार अनियंत्रित होकर दो खड़े ट्रकों से टकरा गई, जिससे हादसे में दो जनो की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन बच्चों की उपचार के दौरान मौत हो गई।हादसे में 9 जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुची तथा सभी घायलों को बाहर निकालकर आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल पहुचाया। जहा सभी घायलो का उपचार जारी है। वही घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू डिप्टी प्रवीण कुमार मौके पर मौके पर पहुचे तथा घटना की जानकारी ली। इधर हादसे में सभी मृतको के शवों को रोहिड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।