देश / मोहन भागवत ने की दशहरा पर पूजा कहा- भारत सरकार ने कोरोना को अच्छे से संभाला, नही हुआ ज्यादा नुकसान

Zoom News : Oct 25, 2020, 09:17 AM
नागपुर। दशहरे के विशेष अवसर पर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय नागपुर (नागपुर) में हथियारों की पूजा की जाती थी। शास्त्र पूजा के बाद, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोहन भागवत ने कहा, भारत में कोरोना से नुकसान कम है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कई विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी।

भागवत ने कहा, 'हमारा भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में संकट की इस स्थिति में बेहतर तरीके से खड़ा होता है। भारत में इस महामारी की तबाही का असर अन्य देशों की तुलना में कम दिखाई देता है, इसके कुछ कारण हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी के संदर्भ में चीन की भूमिका संदिग्ध थी, यह कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से उसने भारत की सीमाओं पर अतिक्रमण करने की कोशिश की, उसकी आर्थिक सामरिक शक्ति के कारण, यह पूरी दुनिया के लिए स्पष्ट था। ।

उन्होंने कहा, 'हमारे समाज की एकरसता, एक सहज करुणा और विनय, एक संकट में आपसी सहयोग की संस्कृति, एक ऐसी चीज जिसे अंग्रेजी में सामाजिक पूंजी कहा जाता है, उसके सांस्कृतिक संचित सार का सुखद परिचय। यह संकट। हम सब मिल गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER