नई दिल्ली / सांसद ने उठाया अरुणाचल में ज़मीन मुआवज़े का मामला, सीतारमण बोलीं- खुद जाकर दी मंज़ूरी

News Platform : Nov 20, 2019, 05:52 PM
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में राजनाथ सिंह की अनुपस्थिति में एक बड़े खतरे को लेकर अलर्ट किया है।

लोकसभा में संबोधन के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में दोबारा 26/11 जैसे मुंबई हमले का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में हमें एक बार फिर अलर्ट रहना होगा।

बता दें कि राजनाथ सिंह की अनुपस्थिति में सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि रक्षा मंत्रालय सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास किसी भी तरह के सार्वजनिक निर्माण कार्य की अनुमति में सुरक्षा करणों की वजह से देरी हो रही है।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने लोकसभा में अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर भी दो टूक जवाब दिया। उन्होंने सदन को बताया कि वो वहां गई थी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम के साथ बैठक की और लोगों को मिलने वाले मुआवजे को मंजूरी दी थी। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा कि लोगों को मुआवजा नहीं मिला है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER