MI vs RCB / RCB को मुंबई ने 7 विकेट से हराया, पहाड़ जैसा टोटल 16 ओवर के अंदर चेज किया

Zoom News : Apr 11, 2024, 11:35 PM
MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने 3 हार के बाद लगातार दूसरा मैच जीत लिया। टीम ने RCB के खिलाफ 197 रन का बड़ा टारगेट 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 17 और ईशान किशन ने 23 बॉल पर फिफ्टी लगाई, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। 17वें सीजन में RCB की यह 5वीं हार रही, टीम ने लगातार चौथा मैच गंवाया। वानखड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने फिफ्टी लगाई। मुंबई ने 197 रन का टारगेट 3 ही विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

पंड्या के छक्के से जीती मुंबई

मुंबई ने 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर 197 रन का टारगेट चेज कर लिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को छक्के के साथ जिताया। उन्होंने 6 बॉल पर 21 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 19 बॉल पर 52 रन बनाए। ईशान किशन ने 34 बॉल पर 69 रन का योगदान दिया।

सूर्यकुमार फिफ्टी जमाकर आउट, मुंबई को तीसरा झटका

14वें ओवर में मुंबई को तीसरा झटका लगा। विजयकुमार के ओवर में सूर्यकुमार यादव 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महिपाल लोमरोर ने कैच किया।

मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले  में जीत हासिल कर ली है। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। उन्हीं के साथ सूर्यकुमार यादव ने 52 और रोहित शर्मा ने 38 रनों की पारी खेलकर इस मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER