मुंबई / लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट करना पड़ा भारी, दो युवक गिरफ्तार

लोकल ट्रेन में स्टंट करने का वीडियो एक बार फिर सामने आया है। इसमें एक युवक मुंबई की लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक लोकल ट्रेन के दरवाजे पर ईयर फोन लगाए खड़ा हुआ है। वह दरवाजे पर लगे पोल को पकड़ कर झूलता है और कभी दोनों पैर उसके ऊपर कर लेता है। इस दौरान वो पोल पकड़कर बाहर की ओर भी लटक रहा है और टनल की दीवारों व बाहर लगे खंभों को छूता है।

मुंबई. लोकल ट्रेन में स्टंट करने का वीडियो एक बार फिर सामने आया है। इसमें एक युवक मुंबई की लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा होकर स्टंट करता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जीआरपी ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हर्बल लाइन की एक चलती लोकल ट्रेन में बनाया गया है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक लोकल ट्रेन के दरवाजे पर ईयर फोन लगाए खड़ा हुआ है। वह दरवाजे पर लगे पोल को पकड़ कर झूलता है और कभी दोनों पैर उसके ऊपर कर लेता है। इस दौरान वो पोल पकड़कर बाहर की ओर भी लटक रहा है और टनल की दीवारों व बाहर लगे खंभों को छूता है। सारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद वडाला जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन के इन स्टंट बाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए स्टंट बाजों में मोहम्मद मोसिन (19) और सगीर अहमद शामिल हैं। 

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई की लोकल ट्रेन में स्टंट करने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार लोकल ट्रेन में स्टंट के कई खतनाक वीडियो सामने आ चुके हैं। इससे पहले मई में भी वडाला जीआरपीएफ की ओर से हर्बर लाइन पर स्टंट करने वाले दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया था।