- भारत,
- 07-Jun-2025 06:10 PM IST
Elon Musk News: दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में शुमार एलन मस्क एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। इस बार टकराव अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से है। मामला जेफ्री एपस्टीन से जुड़ा है, जिसने 2019 में आत्महत्या कर ली थी और जिस पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण जैसे संगीन आरोप लगे थे। एलन मस्क ने दावा किया था कि एपस्टीन की फाइलों में ट्रंप का नाम है, लेकिन अब उन्होंने यह पोस्ट एक्स (पूर्व ट्विटर) से डिलीट कर दी है। इस यू-टर्न से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
क्या कहा था मस्क ने?
मस्क ने कुछ दिन पहले एक्स पर एक सनसनीखेज दावा किया था:
“अब वक्त आ गया है कि बड़ा धमाका किया जाए। डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में हैं। यही वजह है कि इन्हें अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। गुड लक, DJT।”
उन्होंने यह भी कहा था कि यह पोस्ट भविष्य के लिए संभाल कर रखी जाए, क्योंकि “सच्चाई सामने आएगी।”
हालांकि, शनिवार को उन्होंने अचानक यह पोस्ट डिलीट कर दी, जिससे कयासों का बाजार और गर्म हो गया।
एपस्टीन केस में ट्रंप का नाम?
जेफ्री एपस्टीन का मामला अमेरिका के सबसे चर्चित सेक्स ट्रैफिकिंग मामलों में से एक रहा है। 2019 में उसकी संदिग्ध मौत के बाद कई फाइलें सार्वजनिक हुईं, जिनमें कुछ हाई-प्रोफाइल नाम सामने आए। हालांकि अब तक जारी दस्तावेजों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं है। मस्क का दावा था कि कुछ दस्तावेज अब भी सामने नहीं आए हैं और ट्रंप का नाम उनमें हो सकता है।
मस्क की विश्वसनीयता पर उठे सवाल
एलन मस्क के इस कदम को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी मंशा और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। पहले इतने बड़े आरोप लगाना और फिर बिना सफाई दिए पोस्ट हटाना कई लोगों को गैर-जिम्मेदाराना लगा। आलोचकों का कहना है कि इस तरह के आरोप केवल सनसनी फैलाने के लिए लगाए गए, जिनका कोई ठोस आधार नहीं था।
ट्रंप और मस्क के रिश्तों में खटास
एक समय एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते मधुर थे। मस्क ने सरकार के साथ जलवायु और टेक्नोलॉजी नीतियों पर काम किया था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई। टैक्स बिल और नीतिगत मतभेदों के बाद मस्क ने ट्रंप प्रशासन के साथ जुड़ी भूमिकाओं से किनारा कर लिया। इसके बाद जुबानी जंग का दौर शुरू हुआ – ट्रंप ने मस्क पर “विश्वासघात” का आरोप लगाया, तो मस्क ने कहा कि ट्रंप “उनके समर्थन के बिना 2024 का चुनाव नहीं जीत सकते।”
Elon's DELETED his post claiming Trump’s in the Epstein files https://t.co/cFOwyDWzSn pic.twitter.com/AzD2l6prh8
— RT (@RT_com) June 7, 2025