जयपुर / नीट काउंसलिंग, अब फ्रेश माॅपअप राउंड पर भी उठे सवाल

Dainik Bhaskar : Aug 26, 2019, 08:44 AM
जयपुर/काेटा. हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश में शुरू हुआ नीट काउंसलिंग का फ्रेश मॉपअप दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा।  इस दौरान करीब पांच हजार से अधिक स्टूडेंट की काउंसलिंग हुई। अब स्टूडेंट अाैर उनके परिजन इसमें भी भाई-भतीजावाद अाैर गड़बड़ियाें का अाराेप लगाते हुए हंगामा कर रहे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जारी काउंसलिंग के बीच देर रात स्टूडेंट ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।  स्टूडेंट्स का आरोप है कि एनआरआई कोटे की सीटों पर पहले तो प्रवेश दे दिए गए और अब उन्हें बदला जा रहा है। एमसीआई के नियमों का उल्लंघन किए जाने का भी आरोप लगाया गया। नए शिड्यूल के तहत विद्यार्थियों को अावंटित कॉलेज में 27 अगस्त को शाम 6 बजे तक ज्वाइन करना होगा।  इस चरण की रिक्त रही सीटों की मेट्रिक्स की सूची 28 अगस्त को जारी होगी। इसके बाद काॅलेज अपने स्तर पर 31 अगस्त को शाम 6 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER