India-Nepal / नेपाली पीएम केपी ओली की अकड़ पड़ी ढीली, भारत से दोस्‍ती को बेताब

NavBharat Times : Aug 10, 2020, 04:58 PM
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अकड़ ढीली पड़ती जा रही है। भारत के सीमा विवाद पर सख्‍त रवैया अपनाने के बाद अब नेपाल सरकार विशेषज्ञों से सुझाव ले रही है कि किस तरह से भारत को बातचीत के लिए राजी किया जा सके। यही नहीं ओली बीजेपी और आरएसएस के जरिए मोदी सरकार को मनाने में जुटे हुए हैं। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाले नेपाली विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवली ने कई पूर्व मंत्रियों, राजनयिकों और विशेषज्ञों से भारत को वार्ता की मेज पर लाने के लिए सलाह ली है।

नेपाली विदेश मंत्री ज्ञवली ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा क‍ि भारत के साथ बातचीत के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञवली ने कहा, 'काठमांडू और नई दिल्‍ली में भारत के साथ बातचीत शुरू करने के लिए प्रयास जारी हैं लेकिन इसके परिणाम के आने में अभी और समय लगेगा।' नेपाली विदेश मंत्री के तमाम प्रयासों के बाद भी अभी यह फैसला नहीं हो पाया है कि किस तरह से भारत के साथ बातचीत की दिशा में आगे बढ़ना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल के नए नक्‍शे में कालापानी, ल‍िपुलेख और ल‍िंपियाधुरा को शामिल किए जाने के बाद भारत बातचीत के प्रति कोई उत्‍साह नहीं दिखा रहा है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER