LPG Price Hike / नया साल हुआ महंगाई से शुरू, LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम

Zoom News : Jan 01, 2023, 10:03 AM
LPG Price Hike: नए साल की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। साल 2023 के पहले दिन ही LPG गैस का सिलेंडर महंगा हो गया। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और घरेलू सिलेंडर अपनी मौजूदा कीमतों पर ही बेचेंगे।

सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी किए हैं। नई दरों के मुताबिक गैस सिलेंडर के प्राइस में 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। बता दें कि यह बढ़ोतरी केवल वकमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में की गई है और घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट पर ही मिलता रहेगा। आज राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के प्राइस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

बताते चलें कि LPG सिलेंडर के नए दामों से सीधे तौर पर आपकी रसोई के बजट पर तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है लेकिन रेस्टोरेंट, होटल आदि जगहों पर खाना महंगा हो सकता है, क्योंकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं। गैस की ये नई दरें आज से लागू भी हो चुकी हैं। 

जानें आपके शहर में कितने में मिल रहा है कमर्शियल गैस सिलेंडर-

दिल्ली में 1769 रुपये प्रति सिलेंडर

मुंबई में 1721 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता में 1870 रुपये प्रति सिलेंडर

चेन्नई में 1917  रुपये प्रति सिलेंडर

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER