Sports / विराट कोहली के लिए राहत की खबर, भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये स्टार खिलाड़ी

Zoom News : Jun 24, 2022, 08:09 AM
भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 1 जुलाई को खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगा। इस रिशेड्यूल मैच के बाद टीम इंडिया को मेजबानों के खिलाफ तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लिश टीम के स्टार स्पिनर आदिल रशीद भारत के खिलाफ ना तो टी20 और ना ही वनडे सीरीज खेलेंगे। जी हां, हज यात्रा के लिए इस खिलाड़ी ने ईसीबी से छुट्टियों की मांग की थी जिसकी उन्हें अनुमति मिल गई है।

बताया जा रहा है कि रशीद शनिवार को हज के लिए उड़ान भरेंगे और वह जुलाई के मिड तक ही वापस स्वदेश लौटेंगे। ऐसे में वह भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज मिस करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में यह खिलाड़ी टीम में वापसी करेगा। राशीद के टीम से बाहर होने से विराट कोहली ने जरूर राहत की सांस ली होगा। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कोहली का रिकॉर्ड रशीद के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है।रशीद ने कोहली को वनडे क्रिकेट में 8 पारियों में तीन बार आउट किया है, वहीं टी20 क्रिकेट में इतनी ही पारियों में 2 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए रशीद ने कहा कि वह हमेशा यह करना चाहते थे लेकिन समय नहीं मिला रहा था। इस साल उन्हें लगा कि यह कुछ करने का ठीक समय है।

रशीद ने कहा "मैंने ईसीबी और यॉर्कशायर से बात की। उन्होंने मेरी बात समझी और मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि में जा सकता हूं और जब चाहूं वापस आ सकता हूं। मैं और मेरी पत्नी कुछ हफ्तों के लिए बाहर जाएंगे। यह हमारे लिए बड़ा पल है। हर धर्म में अलग चीजें होती हैं इस्लाम में यह सबसे बड़ी बात है। इंडिया के खिलाफ सीरीज है यह मेरे दिमाग में नहीं आया मैंने सोचा कि मुझे जाना है बस।"

भारत और इंग्लैंड के बीच लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई को खेले जाने वाले पहले टी20 से होगी। इसके बाद 9 और 10 जुलाई को अगले दो मुकाबले होंगे। टी20 सीरीज के बाद 12 जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज के अन्य दो मुकाबले 14 और 17 जुलाई को खेले जाएंगे।

 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER