देश / NIA का खुलासा, आतंकीयो को भारत में देने वाले थे ट्रेनिंग, जुड़े हुए ISIS से

Zoom News : Sep 29, 2020, 07:25 AM
कोलकाता: NIA ने ISIS और अलकायदा से जुड़े होने के शक में  जिन10 लोगों को गिरफ्तार किया उनको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि ये भारत में अलग तरह का मॉड्यूल बना रहे थे और आतंकियों को भारत के ही दो राज्यों के जंगलों में ट्रेनिंग देने वाले थे। ये सिर्फ ISIS तक सिमित नही है इनके तार अलकायदा से भी जुड़ै है।

जांच में हो रहै है खुलासे 

एनआईए ने संदिग्धों को जब पकड़ा था, तब इनके बारे में कम ही सूचना थी। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि ये लोग न सिर्फ आईएसआईएस से ही नही बल्कि अलकायदा से भी इनके कनेक्शन थे। ये गिरफ्तारियां पिछले साल से ही चल रही हैं, जिसमें से बीरभूम जिले का रबीउल इस्लाम सबसे ज्यादा कट्टर है। वहीं, बांग्लादेश के निवासी अल मामून, अल अमीन और मोहसिन भी लंबे समय से आतंकवादी विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इन्हें कोलकाता एसटीएफ ने बीरभूम के उलूबेरिया से गिरफ्तार किया गया था।





SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER